राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को दो राज्यों के राज्यपालों और एक केंद्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल की नियुक्ति की है. पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री पुष्पपति अशोक गजपति राजू को सोमवार को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया और जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रोफेसर अशीम कुमार घोष हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.
लद्दाख के मौजूदा राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. राष्ट्रपति की ओर से लिए गए कई नए फैसलों के तहत ये नई नियुक्तियां की गईं. एक दिन पहले ही उन्होंने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को मनोनीत किया था, जिनमें पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला, प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और केरल के शिक्षक सदानंदन मास्टर शामिल हैं.
कौन हैं गोवा के नए राज्यपाल गजपति राजू?
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के शाही पुसापति परिवार में जन्मे पुसापति अशोक गजपति राजू तेलुगु देशम पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं. सात बार विधायक रहे राजू राज्य और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पद संभाल चुके हैं. 2014 में विजयनगरम लोकसभा सीट जीतने के बाद, राजू ने पहली मोदी कैबिनेट में लगभग चार वर्षों तक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में कार्य किया. अंततः आंध्र प्रदेश के विशेष दर्जे को लेकर हुए विवाद के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया. नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में राजू ने उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना का समर्थन किया, कई एयर पोर्ट प्रोजेक्ट (राजमहेंद्रवरम और कडप्पा सहित) की शुरुआत की, व्यवधान खड़ा करने वाले यात्रियों के लिए नो-फ्लाई लिस्ट बनाई.
कौन हैं हरियाणा के नए राज्यपाल आसिम घोष?
प्रो. आसिम घोष एक वरिष्ठ नेता, शिक्षाविद और पश्चिम बंगाल बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. 1944 में हावड़ा में जन्मे घोष कोलकाता के विद्यासागर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएट हैं. वे कई सालों तक राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रहे हैं. उन्होंने 1991 में बीजेपी का दामन थामा और पार्टी में प्रमुखता से उभरे. 1999 से 2002 तक पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष रहे. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने राज्य में पार्टी की जमीनी स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
कौन हैं लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता?
कविंदर गुप्ता बीजेपी के एक बड़े नेता है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर राज्य के अंतिम उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. वे जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं और वह इस पद पर रहने वाले पहले बीजेपी नेता थे. इसके अलावा 2005 से 2010 तक जम्मू के महापौर रहे, जो एक रिकॉर्ड है. उनके बारे में कहा जाता है कि वे आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं. 13 साल की आयु में ही आरएसएस से जुड़ गए और आपातकाल के दौरान 13 महीने जेल में रहे. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की पंजाब इकाई के सचिव और भारतीय युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख के रूप में भी काम किया है.