पंजाब में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप मालिक सहित 3 युवकों की मौत पंजाब By Nayan Datt On Jul 14, 2025 अमृतसर : अटारी के पास गांव घंरिंड़ा में कार व ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव घरिंड़ा में कार की ट्राली से टक्कर हो गई, जिससे पैट्रोल पंप के मलिक विक्रमजीत सिंह निवासी न्यू अमृतसर, मुनिश निवासी छेहरटा, कमलप्रीत सिंह निवासी छेहर्टा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना घरिंडा की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी पढ़ें श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना… Jul 14, 2025 पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही… Jul 14, 2025 बताया जा रहा है कि ये हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवक कार में फंस गए थे। इसके बाद कड़ी मशक्कत से उन्हें बाहर निकाला गया पर अस्पताल पहुंतने तक तीनों की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस द्वारा इस हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। Share