पंजाब के इन इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल पंजाब By Nayan Datt On Jul 14, 2025 जीरकपुर: यहां 11 केवी फीडर के नियोजित रखरखाव और निर्माण कार्य के कारण सोमवार, 14 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक 66 केवी भबात ग्रिड के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित इलाकों में 11 केवी ऑर्बिट, 11 केवी कुराड़ी, 11 केवी सावित्री ग्रीन, 11 केवी जीरकपुर-1, 11 केवी रेल विहार, 11 केवी अंबाला रोड और 11 केवी आस्था शामिल हैं। यह भी पढ़ें श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना… Jul 14, 2025 पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही… Jul 14, 2025 इलाके में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए रखरखाव और निर्माण कार्य आवश्यक है। प्रभावित इलाकों में रामगढ़ भूड्डा रोड, वी.आई.पी रोड, नाभा गांव, लोहगढ़ और आसपास के इलाके शामिल हैं। बिजली सप्लाई में विघन चार घंटे तक रहने की संभावना है और प्रभावित इलाकों को पहले से व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। रखरखाव और निर्माण कार्य, बिजली सेवा में सुधार के लिए पावरकॉम के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। Share