विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज पंजाब By Nayan Datt On Jul 14, 2025 दसूहा : पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में ट्रैवल एजैंट मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना दसूहा के गांव पंडोरी अरायां निवासी जय किशन पुत्र भाग मल्ल ने एस.एस.पी. होशियारपुर को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपने बेटे अरविंद सिंह को विदेश इटली भेजने के लिए ट्रैवल एजैंट मनदीप कौर पत्नी हरजीवन कुमार और नवजोत कौर पुत्री हरजीवन कुमार निवासी बागपुर को 11 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने न तो उसके बेटे को विदेश इटली भेजा और न ही पैसे वापस किए। यह भी पढ़ें श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना… Jul 14, 2025 पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही… Jul 14, 2025 इस संबंध में एस.एस.पी. होशियारपुर द्वारा जांच करवाई गई। इस संबंध में थाना प्रमुख दसूहा राजिंदर सिंह मिन्हास तथा ए.एस.आई. सरबजीत ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मनदीप कौर और नवजोत कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Share