नाकाबंदी दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार पंजाब By Nayan Datt On Jul 14, 2025 फिरोजपुर : थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के अधार पर नाकाबंदी करके 1 व्यक्ति को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ असलाह एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। यह भी पढ़ें श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना… Jul 14, 2025 पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही… Jul 14, 2025 ए.एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि शाम सिंह पुत्र बलकार सिंह वासी गांव नवां बाराके अवैध पिस्टल लेकर बांध दरिया सतलुज नजदीक हबीबके की तरफ से अपने गांव आ रहा है, यदि नाकाबंदी की जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी करके शाम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 बोर देेसी पिस्टल बरामद की है। मामले की जांच कर रहे सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में शाम पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। Share