केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jul 13, 2025 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के आदर्श नगर हबुडा बस्ती क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आठ महीने की गर्भवती महिला यामनी को उसके ही पति ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. दरअसल, महिला ने अपने पति को शराब पीने से रोका था और पहले एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे उसने वापस लेने से मना कर दिया था. इस बात से गुस्साए पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई. यह भी पढ़ें कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम… Jul 13, 2025 मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क… Jul 13, 2025 पीड़ित महिला का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता की शादी आठ महीने पहले एक प्रेम संबंध के बाद हुई थी. दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी, लेकिन शादी के बाद से ही रिश्ते में दरार आने लगी थी. पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला पीड़िता ने कुछ समय पहले पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था. उसी मुकदमे को वापस लेने के लिए पति लगातार दबाव बना रहा था. जब महिला ने मुकदमा वापस लेने से इनकार कर दिया, तो शराब के नशे की हालत में आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के वक्त महिला अकेली थी. हमला इतना भीषण था कि महिला के चेहरे पर कई गहरे घाव आए हैं. आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता के मायके वालों ने लव मैरिज के चलते पहले ही उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. अब इस घटना के बाद भी उन्होंने किसी तरह की मदद करने से इनकार कर दिया है. अकेली महिला अपनी जान और अजन्मे बच्चे की सलामती के लिए अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है. पुलिस का कहना है कि मामला संवेदनशील है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. महिला की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, नशे की लत और न्याय प्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Share