पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा पुलिस थाने पर एक महीने में पांचवीं बार ड्रोन अटैक, TTP पर आरोप विदेश By Nayan Datt On Jul 13, 2025 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा को संभाल पाना पाक सेना और पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद एक पुलिस थाने पर आतंकवादियों ने शनिवार को एक बार फिर से ड्रोन हमला किया. पिछले एक महीने में इसी पुलिस थाने पर यह पांचवां हमला है. यह भी पढ़ें नेपाल के रास्ते भारत को दहलाने की तैयारी, जैश-लश्कर के प्लान… Jul 12, 2025 क्या ट्रंप और नेतन्याहू ने हमले का ब्लूप्रिंट कर लिया तैयार?… Jul 11, 2025 पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार को आतंकवादियों ने बन्नू जिले के मीरयान पुलिस थाने पर हमला किया. हालांकि, इस हमले में न तो किसी पुलिसकर्मी को चोट आई है और न ही थाने को कोई नुकसान पहुंचा है. विफल हुआ हमला पुलिस के बयान में कहा गया है कि ड्रोन को गिराने की कोशिश की गई, लेकिन आतंकियों को इसमें सफलता नहीं मिली है. यह एक महीने में पांचवां ड्रोन हमला है, जो मिरयान थाने को निशाना बनाकर किया गया है. बार हो रहे ऐसे हमलों को अधिकारियों ने इस बात का सबूत बताया कि आतंकवादी अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत क्षेत्र में तेजी से ‘उन्नत क्वाडकॉप्टर तकनीक’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी पुलिस ने जानकारी दी है कि उसकी ओर से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और बन्नू जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस घटना से एक दिन पहले, शुक्रवार देर रात लक्की मरवत जिले में स्थित सेराई गंबीला पुलिस थाना पर भी आतंकियों ने हमला किया था. लक्की मरवत में हुए हमले में लगभग एक दर्जन आतंकी शामिल थे. जिन्होंने थाने को चारों ओर से घेर कर हल्के और भारी हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. हालांकि पुलिस ने इस गोलीबारी का भरपूर जवाब दिया, जिसके बाद आतंकियों को भागना पड़ा. हमले नहीं हुआ कोई हताहत हालिया हमला जिस थाने पर हुए हैं, ये पेशावर-कराची राजमार्ग पर गंबीला नदी के किनारे स्थित हैं और अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहा है. पिछले एक साल में खैबर पख्तूनख्वा में कई हमलों में रिमोट संचालित ड्रोन से विस्फोटक गिराने की घटनाएं सामने आई हैं. पाकिस्तानी सेना ने इन हमलों के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को जिम्मेदार बताया है. Share