5 सालों में 9916% रिटर्न देने वाली इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, अब खुद ही 10 गुना हो जाएंगे आपके शेयर
शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो अपने शानदार रिटर्न की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन गए हैं. उन्हीं में से एक कंपनी है इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड जिसने इंवेस्टर्स को 5 सालों में 9916% का मुनाफा दिया है. लेकिन अब कंपनी दूसरी वजहों से चर्चा में आई है. इडो थाई सिक्योरिटी लिमिटेड 10:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट बता दी है. आइए आपको बताते हैं कि इस कंपनी के शेयर आपके पोर्टफोलियो में 10 गुना कैसे होंगे और इसका रिटर्न पैटर्न क्या रहा है.
इडो थाई सिक्योरिटी लिमिटेड ने रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 तय की है. यानी जो निवेशक इस कंपनी में 18 तरीख के पहले निवेश करेंगे. उन्हें इसका फायदा होगा. वही, स्प्लिट रेशियो की बात करें 10:1 का सीधा सा मतलब यह है कि अगर आपके पास कंपनी के 50 शेयर हैं, तो वह स्प्लिट के बाद 500 हो जाएंगे. निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयर बढ़ जाएंगे.