भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के हाथों में आने के बाद पार्टी संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार हेमंत खंडेलवाल अपनी नई टीम के गठन को लेकर लगातार बड़े नेताओं से भेंट कर रहे हैं। खंडेलवाल ,राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भेंट कर चुके हैं और इन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही मुलाकात कर ली थी। शनिवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी भेंट कर संगठन के संबंध में बातचीत की। सिंधिया ने इस मुलाक़ात के बारे में बाक़ायदा ट्वीट कर बताया।
जमीनी कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में भाजपा
सूत्रों के अनुसार अब पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं और नए चेहरों को संगठन में ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।जिसके चलते मौजूदा संगठन में मोजूद सात सांसद, एक कैबिनेट मंत्री और छह विधायक टीम से बाहर किये जाएंगे।
विष्णुदत्त शर्मा की टीम में थे कई जनप्रतिनिधि