राधिका ने किसे किया Last कॉल… 3 दिन पहले लिखी गई मर्डर की स्क्रिप्ट! हरियाणा By Nayan Datt On Jul 13, 2025 हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनके पिता को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बेटी की हत्या करने वाले दीपक यादव ने पूछताछ में कई खुलासे किए. वहीं राधिका की दोस्त ने भी इस मर्डर केस में कई अहम जानाकारियां साझा की हैं. यह भी पढ़ें कन्या वध हो गया है, मुझे फांसी दिलाओ… राधिका की हत्या के बाद… Jul 12, 2025 राधिका ने मान ली थी पापा की बात, फिर क्यों कर दी बेटी की… Jul 12, 2025 राधिका ने मौत से पहले आखिरी कॉल अपनी दोस्त हिमांशिका को की थी. हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका ने 10 जुलाई को ही उसे कॉल की थी.लेकिन हिमांशिका राधिका की कॉल नहीं उठा पाई थी. हिमांशिका ने ये भी दावा किया कि राधिका की हत्या की प्लानिंग उसकी मौत से तीन दिन पहले ही कर ली गई थी. इसलिए राधिका के डॉग को भी घर से बाहर निकाल दिया गया था. राधिका की दोस्त ने क्या बताया? हिमांशिका ने कहा, ’10 जुलाई को मुझे राधिका का कॉल आया. मैं वर्क आउट कर रही थी. इसलिए देख नहीं पाई. फिर मैंने आर्टिकल देखा कि राधिका की हत्या हो गई है. मैं हैरान हो गई. मैं राधिका को बोलना चाहती थी कि थैंक गॉड ये तू नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्योंकि जब मैंने उसे कॉल किया तो किसी ने कॉल नहीं उठाया. इसके बाद मुझे आर्टिकल में राधिका का घर दिखा और मुझे लगा its end of the world’ 3 दिन से चल रही थी हत्या की प्लानिंग हिमांशिका ने आगे कहा कि फिर मैंने उसकी बहन को कॉल किया. मैं शमशान घाट गई. वहां जाकर पता लगा कि उसके पिता तीन दिनों से उसकी हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. राधिका के घर पर पिटबुल है. उसे बाहर कर दिया गया था. ताकि हत्या हो सके और डॉग बीच में बाधा न बने. राधिका की कामयाबी से जलने वाले उसके पिता को भड़काते थे. वो भड़क गए और नई रिवाल्वर ख़रीदी. कौन पिता अपनी बेटी को इतनी गोलियां मारता है, ऐसा उसने कुछ नहीं किया था. हिमांशिका को आने लगे हेट मैसेज यही नहीं हिमांशिका आगे कहती हैं कि राधिका का अकाउंट प्राइवेट था. उसमें सिर्फ 68 लोग थे. मार्च 2024 को उसकी आख़िरी पोस्ट थी, जो रीलें डालता रहेगा उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होगा. इसके साथ ही हिमांशिका ये भी बताती हैं कि राधिका मर्डर पर वीडियो पोस्ट किया तो उन्हें हेट मैसेज आने शुरू हो गए. इंस्टाग्राम पर हिमांशिका ने लिखा कि वो मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहती. इंस्टा वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. हिमांशिका ने इस पोस्ट पर हेट मैसेजेज आने की बात भी कही है. Share