बी.एस.एफ. को मिली कामयाबी, करोड़ों की हैरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार पंजाब By Nayan Datt On Jul 12, 2025 अमृतसर : भारत-पाक सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग ऑपरेशनों के दौरान 2 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों अभियानों में कुल 11 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य की हेरोइन, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक तस्कर को खासा से गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे को सीमावर्ती गांव कक्कड़ के इलाके से गिरफ्तार किया गया है। Share