‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं…’, राधिका यादव की WhatsApp चैट आई सामने, टेनिस कोच को बताई थी परेशानी हरियाणा By Nayan Datt On Jul 12, 2025 गुरुग्राम का राधिका यादव हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. इतनी होनहार बेटी को कोई पिता कैसे मार सकता है… यही सवाल सबके मन में है. आरोपी पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच राधिका की WhatsApp चैट वायरल हुई है. इसमें राधिका ने अपने टेनिस कोच को परेशानियां बताई हैं, जिनके कारण वो भारत में रहना ही नहीं चाहती थी. एक चैनल के पास राधिका का WhatsApp चैट है. उसके मुताबिक राधिका ने कोच से कहा था कि वो विदेश जाकर बसना चाहती है. राधिका ने लिखा- यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, उसे एन्जॉय करना चाहती हूं. परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं. चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं. यह भी पढ़ें राधिका ने मान ली थी पापा की बात, फिर क्यों कर दी बेटी की… Jul 12, 2025 गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को… Jul 10, 2025 लोगों के तानों से परेशान था इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने खुलासा किया वह गांव में लोगों ने तानों से काफी परेशान था. वो रोजाना परेशान करने वाली बातें कर उसको आहत करते थे. कहते थे कि तू तो बेटी के पैसों पर पल रहा है. तेरी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है. ऐसे में परेशान होकर वह बीते तीन दिनों से प्लानिंग कर रहा था कि वह खुद मर जाए या बेटी को मार दे. गुरुवार को अकादमी में जाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के चार गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी. शक्की मिजाज का था दीपक पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हर चीज को वह गलत समझ कर गुस्सा होने के साथ-साथ शक भी करता था। बेटी किससे बात कर रही है और वह क्यों कर रही है… ऐसे सवाल वह बेटी से किया करता था. इन बातों को लेकर राधिका ने पिता को आश्वस्त भी किया था कि वह कुछ ऐसा गलत नहीं करेगी. मगर फिर भी गुरुवार को दीपक ने पांच गोलियां फायर कर राधिका को मार डाला. राधिका के शरीर से 4 गोलियां मिली हैं. एक गोली कहां है, उसका पता पुलिस लगा रही है. Share