ब्लो ड्राई करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Jul 12, 2025 अक्सर कुछ लोग बालों को सुखाने या उन्हें मैनेजेबल बनाने के लिए ब्लो ड्राई का इस्तेमाल करते हैं. बालों को ब्लो ड्राई करने से वो काफी स्ट्रेट और बाउंसी हो जाते हैं. लेकिन अगर ब्लो ड्राई करते समय कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो इसका असर आपके बालों की हेल्थ पर पड़ सकता है. कई बार कुछ लोग बिना हीट प्रोकेटक्टर इस्तेमाल किए ही बालों में ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें रोजाना एक कप कॉफी में एक चम्मच घी डालकर पीने से क्या होता… Jul 11, 2025 बिना डाइटिंग किए महिला ने घटाया 32 किलो वजन ! बस फॉलो की ये… Jul 10, 2025 वहीं, ऐसी ही कई और गलतियां हैं जो अक्सर लोग ब्लो ड्राई करते वक्त करते हैं. अगर आप भी इन्हीं गलतियों को दोहरा रहे हैं तो सावधान होने की जरूरत है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी हैं वो गलतियां जो बालों में ब्लो ड्राई करते वक्त नहीं करनी चाहिए और इनका बालों पर क्या नुकसान होता है. बहुत ज्यादा गीले बालों को ब्लो ड्राई करना अक्सर लोग गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करने लगते हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है. गीले बालों में ब्लो ड्राई करने से बाल डैमेज हो सकते हैं. इसलिए हमेशा तब ही ब्लो ड्राई करनें जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं. साथ ही बालों को कंघी से सुलझाते रहें इससे बाल कम टूटते हैं और बाल ज्यादा स्ट्रेट होते हैं. बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करना जैसे कुछ लोग बहुत ज्यादा गीले बालों में ब्लो ड्राई करते हैं. वैसे ही कुछ लोग बहुत ज्यादा ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई कर लेते हैं. अगर आप ड्राई हेयर में ब्लो ड्राई करेंगे तो इससे उनके डैमेज होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है और बाल और ज्यादा रूखे-बेजान लग सकते हैं. इसलिए हमेशा थोड़े गीले बालों में ही ब्लो ड्राई करें. स्कैल्प के पास ब्लो ड्राई करना हमेशा कहा जाता है कि जब भी किसी हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बालों में करें तो इसे जड़ों से दूर रखना चाहिए. ब्लो ड्राई करते वक्त भी स्कैल्प को बचाना चाहिए. इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं , जिससे हेयर फॉल हो सकता है या बढ़ सकता है. साथ ही बाल ड्राई भी हो सकते हैं. Share