सत्ता सम्मेलन बिहार: नीतीश ही फर्स्ट एंड लास्ट, आगे भी उनका नेतृत्व रहेगा: सम्राट चौधरी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टीवी9 भारतवर्ष अपने राजनीतिक विचारों के मंच ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ लेकर हाजिर है. ‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ का आयोजन आज पटना में किया जा रहा है. बिहार में बीजेपी कब बनेगी आत्मनिर्भर के सवाल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में बीजेपी का सवाल है कि वह पहले भी किंगमेकर की भूमिका में थी और आज भी है.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जहां तक भारतीय जनता पार्टी का सवाल है तो कल भी किंगमेकर के रोल में रहा है और आज भी किंगमेकर के रोल में है. इसमें कोई दोमत नहीं है. लालू प्रसाद यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भारतीय जनता पार्टी ने अपना आशीर्वाद दिया और वह मुख्यमंत्री बने क्योंकि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना था. लालू यह भूल जाते हैं और उनको याद दिलाना पड़ रहा है.

20 सालों में बदल गया बिहारः सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तब भी भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई के रोल में थी, 69 विधायक भारतीय जनता पार्टी के थे और 32 विधायक समता पार्टी के थे, लेकिन तब हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यह समझा कि पूरे बिहार के विकास और समृद्धि के लिए एक अच्छा रोडमैप तैयार करने वाला विजनरी नेता नीतीश कुमार ही हैं, तो वाजपेयी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा.”

कार्यक्रम का आगाज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से हो रहा है. नीतीश कुमार के कामकाज की तारीफ करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार में पिछले 20 सालों में नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को बदल दिया. परसेप्शन बदल दीजिए कि बदलेंगे नहीं बल्कि बदल दिया. अब बिहार बदल चुका है. बीजेपी ने बिहार में बदलाव के लिए कभी नीतीश कुमार के साथ काम किया. उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा था. अब वही फर्स्ट और लास्ट होंगे. आगे भी उन्हीं का नेतृत्व रहेगा.

अकेले पुर्णिया में 120% से अधिक आधार रजिस्टर्डः सम्राट

बिहार में SIR प्रोसेज और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जुड़े सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे दोनों राजकुमार हैं और हाथ में किताब लेकर घूम रहे हैं जबकि संविधान का पहला शब्द यही है कि जो भारत के नागरिक होंगे वही भारत के मतदाता होंगे. तो हम बांग्लादेशी को वोटर कैसे बना देंगे. भारत के रहने वालों को ही मतदाता सूची में डालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि पुर्णिया कमिश्नरी में 4 जिले हैं और यहां के चारों जिलों में 120 फीसदी से अधिक आधार कार्ड रजिस्टर्ड हैं और कार्ड बने हुए हैं. जितने लोग रहते हैं उससे अधिक कार्ड बने हुए हैं.

लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रूल ऑफ लॉ और जंगल राज में फर्क है. नीतीश कुमार और लालू में अंतर है. एक विकासकारी हैं तो एक विनाशकारी. नीतीश ने विकास किया और सुशासन दिया. इसलिए मैं गर्व से कह सकता हूं कि महिलाओं में सबसे अधिक पुलिस बल बिहार में है. बिहार में अपराध करके कोई बच नहीं सकता है. यहां पर कोई संगठित अपराध है. यहां पर बस एक ही अपराध है कि हमारी आपसी रंजिश है. आपने हमें मरवा दिया और आपने हमें मरवा दिया. बस यही हो सकता है.

हम संगठित अपराध को रोक नहीं सकतेः सम्राट चौधरी

हाल के दिनों में बिहार में अपराध की कई घटनाओं से जुड़े सवाल पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “क्या आपको ये लगता है कि ये संगठित अपराध है. रेलवे के अंदर किसी की लड़ाई हो और कोई किसी को फेंक दे तो हम क्या कर सकते हैं. सुशासन का काम है कि अपराधियों को जेल में डालना. हम उसे जेल में डालेंगे.” उन्होंने कहा कि हम संगठित अपराध को रोक नहीं सकते, लेकिन हम इसे रोकने की कोशिश करेंगे.

‘सत्ता सम्मेलन बिहार’ में प्रदेश के सियासी दिग्गज पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और प्रशांत किशोर शामिल हो रहे हैं. मंच पर चुनाव से पहले के बिहार में बने राजनीतिक माहौल पर गहन चर्चा होगी. कार्यक्रम में कई सत्र रखे गए हैं जिनमें यहां की राजनीति से जुड़े अहम पहलुओं पर विचार-विमर्श होगा और आगामी चुनावों की संभावनाओं पर मंथन भी किया जाएगा.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश सरकार देगी तोहफा     |     अहमदाबाद विमान हादसा: साजिश का एंगल आउट, चेतावनी नजरअंदाज…ये है रिपोर्ट का पूरा Conclusion     |     ‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं…’, राधिका यादव की WhatsApp चैट आई सामने, टेनिस कोच को बताई थी परेशानी     |     दिल्ली: सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत ढही, 7 का रेस्क्यू; मलबे में 4 लोग अब भी दबे     |     घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग: 12 ज्योतिर्लिंगों में अंतिम ज्योतिर्लिंग…जहां दर्शन से मिलता है संतान सुख!     |     ब्लो ड्राई करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, तो हो जाएं सावधान     |     राहुल ने दिया जीवनदान, अब जेमी स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, टॉप पर पहुंचे बल्लेबाज     |     OpenAI की $3 बिलियन की डील फेल, विंडसर्फ CEO वरुण मोहन ने थामा गूगल का हाथ     |     एक साल में 1 लाख को बना डाला 84 लाख, 100 रुपए से भी कम है इस शेयर की कीमत     |     निधन के 49 दिन बाद सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर में टोनी के रोल में नजर आए मुकुल देव, फैंस हुए इमोशनल     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें