जेल में बंद गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक का बेटा और भाई सहित चार गिरफ्तार, सिवनी के पेंच रिसॉर्ट से दबोचा मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 11, 2025 जबलपुर/सिवनी। सिवनी के पेंच में स्वजन की शादी में पहुंचे गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक गैंग के चार सदस्यों को जबलपुर व सिवनी पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में अब्दुल रज्जाक का पुत्र सरफराज, उसका भाई मोहम्मद महमूद, भतीजा अजहर व गुर्गा मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं। यह भी पढ़ें छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी,… Jul 12, 2025 मुख्यमंत्री मोहन ने क्षिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, बाबा… Jul 12, 2025 नया मोहल्ला रिपटा जबलपुर के निवासी इन आरोपियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। ओमती थाने में आरोपितों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम था। आरोपितों को जबलपुर लाया गया है। Share