कुत्ते ने काटा तो डॉग जैसी हरकतें करने लगा बच्चा, रेबीज इंजेक्शन लगने के बाद भी गई जान मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 10, 2025 मध्य प्रदेश के रिवा जिले में 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद रेबीज संक्रमण से मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान नितिन नट के रूप में हुई है. मृतक बच्चा पहाड़िया गांव का रहने वाला था. मृतक को कुत्ते के काटने के बाद एंटी-रेबीज के तीन इंजेक्शन लगाए गए, लेकिन इसके बाद भी उसकी तबियत बिगड़ गई. बच्चे की तबियत इस कदर बिगड़ी कि वो डॉग जैसी हरकतें करने लगा. यह भी पढ़ें मुरैना में पुलिस ने पकड़े 3 तस्कर, कार में भरकर ले जा रहे 30… Jul 13, 2025 बारिश में ओवरफ्लो छप्पड़ बना जानलेवा, 16 साल के युवक की… Jul 13, 2025 ऐसे में कुछ ही दिनों में बच्चे की जान चली गई. दरअसल, नितिन नट रीवा के राजेंद्र नगर में अपने मौसी के घर आया था. वो 16 जून को घर के बाहर खेल रहा था, तभी उसको आवारा कुत्ते ने गर्दन पर काट लिया. इसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर जिला अस्पताल बिछिया पहुंचे. अस्पताल में बच्चे को रेबीज के तीन इंजेक्शन दिए गए. बच्चे को 14 जुलाई को चौथा इंजेक्शन लगाया जाना था. परिवार वाले घबरा गए हालांकि इससे पहले ही बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने दोबारा बच्चे का इलााज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में कराने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर्स ने परिवार वालों से कहा कि रेबीज के पूरे डोज लगाए जा चुके हैं. अब इलाज करना संभव नहीं है. बच्चे की हरकतें डॉग की तरह हो गई थीं. परिवार वाले भी बहुत घबरा गए. परिवार वालों ने लगाया ये आरोप परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चे का समय पर प्रभवी इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे की बुआ ने बताया कि 16 जून को उसको कुत्ते ने काटा था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. इसी बीच कुछ दिन उसका इलाज चला. बाद उसकी जान चली गई. बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. बच्चे की जान बचने की संभावना नहीं थी उधर संजय गांधी अस्पताल के अधिक्षक डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया तो उसे रेबीज संक्रमण था. बच्चे की जांच की गई तो दिमाग में संक्रमण के संकेत मिले, जिससे उसकी जान बचने की कोई संभावना नहीं थी. परिवार वालों को सलाह दी गई कि वो बच्चे को घर पर रखें, लेकिन परिवार वाले बच्चे को झाड़-फूंक के लिए ले गए, जिससे उसकी स्थिति और खराब हो गई. Share