‘कीड़े वाली दलिया खाओ’… बुरहानपुर जिला अस्पताल में महिलाओं को परोसा जा रहा जहर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jul 10, 2025 मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जिला अस्पताल हर बार विवादों में गिरा रहता है. कभी यहां पर मरीज के और परिजनों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं तो कभी इलाज में लापरवाही के चलते हंगामा होता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब डिलीवरी वार्ड में प्रसूता को भोजन देने की बारी आई तो दलिया में कीड़े निकले, जिस पर प्रसूता के परिजनों ने हंगामा किया. इस मामले में RMO भूपेंद्र गौर ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें छतरपुर में नहीं थम रही बारिश ! किसान नहीं कर पा रहे बोवनी,… Jul 12, 2025 मुख्यमंत्री मोहन ने क्षिप्रा में लगाई आस्था की डुबकी, बाबा… Jul 12, 2025 मामला बुरहानपुर के जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां पर जब बुरहानपुर के नागझिरी की रहने वाली आफरीन बानो डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद उन्हें अस्पताल की तरफ से पोषक आहार के रूप में दलिया दिया गया. जब उनकी मां ने देखा तो दलिया में कीड़े नजर आए, जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की. लेकिन उन्होंने दलिया में कीड़े को लेकर इनकार कर दिया. इसके बाद उनके साथ मौजूद परिजनों ने हंगामा किया तब जाकर अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही. दलिया में निकला कीड़ा प्रसूता आफरीन बानो की माता जमीला बी ने बताया कि भोजन के लिए जब दलिया आया तो उसमें कीड़े नजर आए. हमने इसकी शिकायत की लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था. जब हंगामा हुआ तो उन्होंने अपनी गलती मानी और जांच की बात कही. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. परिजनों ने जमकर काटा हंगामा वहीं मामला RMO भूपेंद्र गौर तक पहुंचा और उन्होंने संबंधित को शोकेस नोटिस देकर जांच की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस दरमियान जिसकी भी गलती होगी उसको बक्शानहींजाएगा. हालांकि ये पहली बार नहीं जब अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से हंगामा हुआ हो. इससे पहले भी एंबुलेंस के लिए मरीज से ज्यादा पैसे ऐंठने के मामले में भी परिजनों ने जमकर हंगामा किया था. Share