राजस्थान के चुरू में वायुसेना का जगुआर क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत राजस्थान By Nayan Datt On Jul 9, 2025 राजस्थान के चुरू में आज बुधवार को वायुसेना का एक जगुआर प्लेन क्रैश हो गया है. यह हादसा रतनगढ़ के भानूदा गांव में हुआ. मलबे से 2 शव बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि ये शव पायलट के हैं. वायुसेना की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. यह भी पढ़ें कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स… Jul 11, 2025 बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक;… Jul 10, 2025 हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस की दी. जानकारी मिलते ही ही पुलिस की एक टीम तुरंत दुर्घटनास्थल पहुंच गई ताकि इलाके को सुरक्षित किया जा सके और आगे की जांच में मदद मिल सके. फिलहाल पायलट की पहचान और विमान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. इससे पहले 2 अप्रैल को भी गुजरात के जामनगर के पास भारतीय वायुसेना का जगुआर प्लेन क्रैश हो गया था. वायुसेना का यह डीप पेनिट्रेशन स्ट्राइक फाइटर जगुआर था. यह हादसा देर रात 9:30 बजे हुआ. यह जगुआर ट्विन सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट था और इसमें 2 पायलट सवार थे. हादसे में एक पायलट बच गया तो दूसरे की की मौत हो गई. Share