शराब बनाने वाली कंपनी का कमाल, 1 लाख को बना दिया डेढ़ करोड़ व्यापार By Nayan Datt On Jul 9, 2025 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो आम बात है, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो लंबे समय में जबरदस्त कमाई कराते हैं. ऐसी ही एक कंपनी है एसोसिएटेड अल्कोहल्स एंड ब्रेवरेज लिमिटेड जो शराब बनाती है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शेयर में जिसने भी एक लाख का निवेश किया है वो आज करोड़पति बन गया है. यह भी पढ़ें एक साल में 1 लाख को बना डाला 84 लाख, 100 रुपए से भी कम है इस… Jul 12, 2025 मरने के बाद भी क्यों जरूरी है ITR भरना? किसे करना होगा ये… Jul 11, 2025 इस कंपनी के शेयर की कीमत इस समय 1100 से भी ऊपर चल रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर यही शेयर ₹10 से भी नीचे मिल रहा था? अब यही शेयर उन लोगों के लिए करोड़ों की संपत्ति बन चुका है, जिन्होंने इसमें समय पर निवेश किया और धैर्य रखा. शेयर का हाल बुधवार को शेयर बाज़ार में थोड़ी गिरावट देखी गई और एसोसिएटेड अल्कोहल्स के शेयर करीब 1,175.90 रुपए पर कर रहे है.पिछले एक साल में ही इस शेयर ने करीब 74% का रिटर्न दिया है. एक साल पहले इसकी कीमत ₹678 थी और अब यह ₹1180 तक पहुंच चुकी है. इस दौरान शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1496 भी रहा. अगर दो साल की बात करें, तो इस अवधि में इसने लगभग 180% का रिटर्न दिया है. यानी, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इसमें ₹1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू ₹2.80 लाख हो चुकी होती. वहीं पांच साल में इसने 368% की वृद्धि दर्ज की है. पांच साल पहले ₹1 लाख का निवेश अब बढ़कर ₹4.68 लाख बन चुका है. 1 लाख वाले ऐसे बने करोड़पति इस स्टॉक की असली चमक तब नजर आती है जब हम इसकी 11 साल की परफॉर्मेंस देखते हैं. फरवरी 2014 में इस कंपनी का शेयर केवल ₹9 के करीब था. आज यही शेयर ₹1180 तक पहुंच गया है. यानी, इसने लगभग 13,000% से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसका मतलब ये है कि अगर किसी ने 11 साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू आज ₹1.30 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी होती. सिर्फ एक लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बनने का इससे बेहतर उदाहरण शायद ही कोई और हो. Share