तेज रफ्तार ट्रक ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर… चालक समेत 3 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल बिहार By Nayan Datt On Jul 9, 2025 बिहार के दरभंगा में मंगलवार को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे एक ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ई-रिक्शा के परखच्छे उड़ गए. इस हादसे में ई-रिक्शा पर सवार चार लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला और एक ई-रिक्शा चालक शामिल है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. यह भी पढ़ें बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और… Jul 13, 2025 पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों… Jul 13, 2025 घटना दरभंगा के भालपट्टी थाना इलाके के अयूब नगर के पास NH 27 पर हुई. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान संजीदा खातून, फिरोजा खातून और ई-रिक्शा चालक विकास मंडल के रूप में की गई है. जबकि घायल महिला की पहचान जरीना खातून के रूप में हुई है. ट्रक चालक मौके से हो गया फरार तीनों महिलाएं अपने एक रिश्तेदार की मौत हो जाने के बाद उनके कफन-दफन में शामिल होने गई थीं. जब तीनों महिलाएं वहां से लौट रही थीं कि तभी वह खुद भी हादसे का शिकार हो गईं और दो की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तेज़ रफ़्तार की वजह से यह घटना हुई. घटना के बाद ट्रक असंतुलित होकर रेलिंग से टकरा गया और उसका चक्का ब्लास्ट कर गया. इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. टक्कर में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए ये हादसा भालपट्टी थाना इलाके के अयूब नगर के पास NH 27 पर हुआ. जहां तेज रफ्तार की चपेट में आने से ई रिक्शा में सवार दो महिलाओं और ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे इतना खतरनाक था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मृतकों की पहचान भी हो गई है. Share