प्रॉपर्टी विवाद, 4 लाख में सुपारी और 3 शूटर… अशोक साव ने ही गोपाल खेमका को मरवाया, पटना पुलिस का खुलासा
बिहार की राजधानी पटना में 4 जुलाई को हुए मशहूर व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 14 को हिरासत में लिया है. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि प्राथमिक जांच में पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा सामने आया है. जिसमें मुख्य आरोपी अशोक साव है. अशोक ने ही गोपाल खेमका की हत्या के लिए सुपारी दी थी. जिसके बाद 3 शूटरों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.
डीजीपी विनय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा किया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बाइक की पहचान के बाद शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया था. उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है और 59 राउंड गोलियां भी बरामद की गईं हैं.