श्री मुक्तसर साहिब: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता वाली पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत श्री मुक्तसर साहिब जिले में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत श्री मुक्तसर साहिब शहर में एक नशा तस्कर द्वारा गैरकानूनी तरीके से बनाई गई इमारत को गिराया गया।
इस अवसर पर नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर वरुण कुमार सहोता ने बताया कि पुलिस थाना सिटी के अंतर्गत आने वाले इलाके में मंनजूरा देवी पत्नी रसीद खान, निवासी आदर्श नगर गली नंबर 4, श्री मुक्तसर साहिब द्वारा कब्रों के नजदीक गैरकानूनी तरीके से एक इमारत बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी समर्थ अथॉरिटी से इसे गिराने के निर्देश प्राप्त करके पुलिस विभाग से मौके पर अमन-कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए मदद ली गई थी। उन्होंने कहा कि पूरे कानूनी तरीके की पालना करते हुए इस गैरकानूनी इमारत को गिराया गया।
इस मामले में एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि मंनजूरा देवी पर पहले से ही नशा तस्करी के 3 मामले और अन्य धाराओं के तहत 3 और मामले कुल 6 मामले दर्ज हैं। डॉ. अखिल चौधरी एस.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशों अनुसार मिशन युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत जिले में व्यापक स्तर पर कार्रवाइयां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नशा बेचकर संपत्ति बनाएगा, उसकी संपत्ति को अटैच करवाया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की कि अगर कोई नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को निडर होकर दी जाएं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मनमीत सिंह एस.पी. (डी), नवीन कुमार डी.एस.पी. श्री मुक्तसर साहिब, सैनिटरी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, विजय कुमार जूनियर इंजीनियर और इंस्पेक्टर जसकरणदीप सिंह एस.एच.ओ. थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब भी उपस्थित थे।