रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर से दहला मुजफ्फरपुर बिहार By Nayan Datt On Jul 7, 2025 बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने घर में घुसकर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया. चोरों ने लूट-पाट के दौरान इंजीनियर को उसकी पत्नी और बेटों के सामने चाकू गोदकर मार डाला. घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल है. घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की है. यह भी पढ़ें जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत… Jul 7, 2025 बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर… Jul 7, 2025 अपराधी माड़ीपुर के रामराजी रोड स्थित इंजीनियर के घर में घुसे और लूट के दौरान चाकू गोदकर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज की हत्या कर दी. शव बेड पर खून से लथपथ पड़ा मिला. बेड पर कुछ रुपया और घर के अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. वारदात के समय इंजीनियर की पत्नी और तीन बच्चे घर में मौजूद थे. घर से कैश और ज्वेलरी की लूट हुई है. अपराधी घर में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क और मोबाइल अपने साथ लेकर चले गए. मृतक इंजीनियर वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में पोस्टेड था और माड़ीपुर में पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था. उसका ठिकाना फर्स्ट फ्लोर पर था. सोमवार की सुबह करीब 3 बजे अपराधी घर के बालकनी के दरवाजे से अंदर कमरे में आये. अपराधियों के घर में घुसते ही इंजीनियर ने विरोध किया. इस पर उन लोगों के बीच हाथापाई हुई. उसके बाद अपराधियों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया. परिवार के सामने बहाया खून हमले के बाद मौके पर ही इंजीनियर की मौत हो गई. कमरे में चारों तरफ खून बिखर गया. पत्नी और बच्चों के सामने अपराधियों ने इंजीनियर की हत्या को अंजाम दिया. इसके बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, नगर डीएसपी सीमा देवी और थानेदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पत्नी और बच्चों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने क्या कहा? सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि इंजीनियर को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना तीन बजे सुबह की है. चार बजे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया साथ ही फॉरेंसिक और डॉग सक्योड़ को बुलाया गया है. जिस चाकू से इंजीनियर की हत्या हुई मौके से बरामद कर लिया गया है. मृतक की पत्नी तीन बच्चो के साथ अलग कमरे में सो रही थी. कमरे से कुछ सामान गायब है. जिसमें ज्वेलरी और कैश शामिल है. अपराधी मोबाइल और सीसीटीवी हार्ड डिस्क साथ ले गए है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी को खंगाल रही है. Share