नालंदा में डबल मर्डर… खाना खा रही लड़की को पहले मारी गोली, फिर घर के पास खड़े लड़के की कर दी हत्या बिहार By Nayan Datt On Jul 7, 2025 बिहार के नालंदा से डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने लड़की और लड़का की हत्या कर दी. ये घटना नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के पासवान टोला की है. रविवार की देर शाम बदमाशों ने यहां अंधाधुधं फायरिंग की. फायरिंग के दौरान बदमाशों ने दोनों को सिर में गोली मारी थी. यह भी पढ़ें जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत… Jul 7, 2025 बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर… Jul 7, 2025 इस दोहरे हत्याकांड से जिला दहल गया. इस डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. मृतकों की पहचान डुमरावां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान की बेटी अन्नू कुमारी और संतोष पासवान के बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. अन्नू कुमारी की उम्र 12-13 साल और हिमांशु कुमार की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद परिजन दोनों को लेकर मॉडल अस्पताल भागे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा इसके बाद परिजन अस्पताल में समुचित इलाज नहीं किए जाने और पुलिस चौकसी पर सवाल उठाते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों द्वरा हंगामा करने की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई. फिर परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शवों को लेकर गांव लौट रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई. इसके बाद मृतकों के परजिन आक्रोशित हो गए. बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग आक्रोशित परिजनों स्ट्रेचर पर दोनों शवों को सुभाष पार्क के पास लाकर अस्पताल चौक-बड़ी-पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया. परिजनों ने बदमाशों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर हंगामा शांत कराने कराने का प्रयास किया. मृतका के परिजन रंजन कुमार ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था, जहां बच्चों का दूसरे टोला के बच्चों से विवाद हो गया. जब मारी गोली तो खाना खा रही थी लड़की उन्होंने बताया कि इसके बाद आक्रोशित दूसरे टोले के लोग उनके टोले में आकर गोलीबारी करने लगे. लड़की घर के पास खाना खा रही थी. बदमाशों ने निशाना साधकर लड़की के सिर में गोली मार दी. इसी तरह लड़का भी अपने घर के पास था. बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उसकी भी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर सभी फरार हो गए. ग्रामीण अंधाधुंध फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं. नालंदा सदर के डीएसपी ने क्या बताया? वहीं नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि रविवार शाम को दीप नगर थाना अंतर्गत डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली. पता चला कि गोलीबारी हुई है, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई. इस दोहरे हत्याकांड के मामले में नौलेश और आदेश समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं डबल मर्डर के इस पूरी घटना को लेकर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस गांव में कैंप भी कर रही है. Share