जालंधर: रियल एस्टेट कंपनी का डायरैक्टर बना कर व चंद समय में लोगों को रियल एस्टेट कारोबार में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर राज्य के कई शहरों में लोगों से लाखों-करोडों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित लोगों ने तो अपने आपको डायरैक्टर कहने वाले नटवर लाल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
जानकारी के मुताबिक राज्य के कई अन्य शहरों में भी नटवर लाल की ठगी का शिकार हुए लोग भी इस मामले में जल्द पुलिस के पास शिकायतें कर सकते हैं। प्रापर्टी का कारोबार करने वाले इस नटवर लाल ने पहले अपने करीबियों को विश्वास में लिया। फिर इस कारोबारी ने करीबियों से रियल एस्टेट के कारोबार में पैसे इन्वैस्ट करने की बात कह कर करीबियों से पैसे भी लिए और बाद में उन पर अपना विश्वास बना रहने के चलते ही उन्हें कुछ समय में ही मुनाफे सहित नटवर लाल ने पैसे वापस लौटा दिए।
सूत्रों के मुताबिक बाद में लोगों को अपने सिक्योरिटी चैक देकर उनसे मोटी रकम रियल एस्टेट के नाम पर लेनी शुरू कर दी और फिर धीरे-धीरे नटवर लाल ने लोगों को चूना लगा दिया। जब लोगों को इसकी बातों पर शक होने लगा तो कुछ लोगों ने हाल में दिए चैकों को बैंक खातों में लगाया और चैक भी बैंक से बाऊंस हो गए। इस दौरान लोगों बैंक का पता चला कि नटवर लाल ने उक्त चैकों पर जो साइन किए है, वह भी मिस मैच थे। ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने तो पुलिस को शिकायत दी है, जबकि राज्य के कई अन्य शहरों में ठगी का शिकार हुए कई लोग भी पुलिस को शिकायत दे सकते हैं।