अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? विदेश By Nayan Datt On Jul 6, 2025 अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ ने हिल कंट्री में तबाही मचा दी. भारी बारिश की वजह से ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ से 51 लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों की पहचान के लिए बचाव दल बाढ़ ग्रस्त इलाके में अपना काम तेजी से कर रहे हैं. यह भी पढ़ें अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही, 24 लोगों की मौत, 20 से… Jul 5, 2025 इधर रूस ने तालिबान को मान्यता, उधर बांग्लादेशी नेता ने कहा… Jul 4, 2025 दरअसल, ग्वाडालूप नदी के आस पास वाले इलाके में महीने भर की बारिश कुछ ही घंटों में हो गई, जिसके कारण नदी का पानी 29 फीट ऊपर पहुंच गया और यह भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई. 51 लोगों की गई जान, कई लापता इस भयावह बाढ़ की वजह से 51 लोगों की जान चली गई, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों में कैंप मिस्टिक समर कैंप जाने वाली 27 लड़कियां भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, मृतकों में से अभी भी 8 लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. अमेरिकी सरकार का कहना कि लापता लोगों के तलाश के लिए बचाव दल अपना काम कर रहे हैं. अभी तक 850 लोगों की बचाया जा चुका है. मौसम विभाग ने दी थी मध्यम बारिश की चेतावनी अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कुछ दिन पहले ने कुछ दिन पहले मध्यम बाढ़ की चेतावनी दी थी. इस तरह की चरम वर्षा को लेकर उन्होंने कोई भविष्यवाणी नहीं की थी. नोएम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन प्रणाली को उन्नत करने के लिए काम कर रहा है. ट्रंप करेंगे आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. गवर्नर ने कहा कि उन्होंने स्वयं भी ऐसा ही कुछ प्रभावित क्षेत्र के लिए किया था. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस की तरफ से आपदा घोषित होने से, इससे प्रभावित लोगों के लिए संघीय सहायता का रास्ता खुल जाएगा और लोगों को काफी राहत मिलेगी. प्रशासन ने की थी मौसम विभाग के कर्मचारियों में कटौती राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय (NOA) के पूर्व निदेशक रिक स्पिनरैड ने कहा कि प्रशासन ने मौसम विभाग से हजारों नौकरियों में कटौती की है. इस कटौती से कई मौसम कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी हो गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टेक्सास में आई बाढ़ के लिए अग्रिम चेतावनी न मिल पाना कर्मचारियों की कटौती पर भी निर्भर करता है. रिक ने कहा कि बाढ़ की इस तबाही के बाद लोग एजेंसी की तरफ से दी जाने वाली मौसम पुर्वामान की क्षमता पर भी संदेह करने लगेंगे. Share