UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या है हाल? दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Jul 6, 2025 मानसून के प्रभाव से देशभर में बादल बरस रहे हैं. पहाड़ी राज्यों विशेषकर हिमाचल प्रदेश में मानसून आफत बनकर आया है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. देश की राजधानी में बरसात का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में दोपहर, शाम और रात के समय गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है. यह भी पढ़ें दिल्ली: सुन्न शरीर, मुंह-आंखें बंद… घर ही बन गया 4 एसी… Jul 6, 2025 यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड… Jul 5, 2025 बरसात के साथ-साथ दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. आज दिन भर हल्की से मध्यम बरसात के साथ आंधी-तूफान और बिजली कड़क सकती है. कल आसमान में सामान्य रूप से बादल रह सकते हैं. कल दिल्ली में मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली में बारिश 11 जुलाई तक हो सकती है. आज यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश उत्तर प्रदेश में आज पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में अनेक जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. आज यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, कल से 10 जुलाई तक प्रदेश में अनेक जगहों पर बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बरसात हो सकती है. बिहार के मौसम का क्या रहेगा हाल बिहार के मौसम की बात करें तो पटना मौसम केंद्र के अनुसार, आज कैमूर और रोहतास जिले में भारी बारिश हो सकती है. 24 जिलों के कुछ हिस्सों और 14 जिलों के एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में 11 जुलाई तक भारी बरसात देखने को मिल सकती है. इन राज्यों में भी होगी बरसात इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में सात और आठ तारीख को भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आज और कल पंजाब और हरियाणा में भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम? उत्तर-पश्चिम भारत के अलावा दक्षिण भारत में भी भारी बारिश हो सकती है. आज कर्नाटक, 10-11 जुलाई को तटीय कर्नाटक और 9-11 जुलाई को केरल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दक्षिण भारत में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. Share