झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5 सेकंड में बदला मंजर बिहार By Nayan Datt On Jul 4, 2025 प्रकृति के साथ मजाक अच्छा नहीं होता है क्योंकि ये जितनी ज्यादा खूबसूरत होती है, उतनी ज्यादा भंयकर भी हो सकती है. हालांकि लोग इस बात को समझते नहीं है और प्रकृति के साथ खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. जिसका अंजाम काफी ज्यादा बुरा होता है. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक लड़कियों को कुछ मजे से वाटरफॉल की तरफ मजे ले रहा होता है और अचानक उनके साथ भयानक हादसा घट जाता है. यह भी पढ़ें क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की… Jul 5, 2025 किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर… Jul 5, 2025 अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों को जब अपने काम से छुट्टी मिलती है तो वो अपने आप को रिचार्ज करने के लिए ऐसी जगह पहुंच जाते हैं. जहां उन्हें सुकून मिले. हालांकि कुछ जगह खतरनाक होती है लेकिन रोमांच के चक्कर में लोग वहां भी पहुंच जाते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां बारिश के समय में कुछ लड़कियां झरने के पास मौज ले रही होती है और अचानक उनके सामने ऐसा हादसा हो जाता है. जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. यहां देखिए वीडियो वायरल वीडियो बिहार के गया जी जिले का है, जहां चर्चित लंगूराही वाटरफॉल में बारिश के समय लोग मौज लेते नजर आ रहे हैं. इसमें अचानक सैलाब तेज हो गया, जो अपने साथ 6 बच्चों को डूबाकर ले गया. हैरानी की बात तो ये है कि घटना वहां मौजूद लोगों की आंखों के सामने हुई है, जिसे देखने के बाद लोग मजबूरी में बस चीखते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो जब लोगों के बीच वायरल हुआ तो लोगों ने इसको लेकर चिंता जाहिर की. इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मानसून के समय लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसा ही होता है जब हम लोग प्रकृति की ताकत को कमजोर समझकर उसके साथ खेलना शुरू कर देते हैं. एक अन्य ने लिखा कि इस तरह की खतरनाक जगहों पर तो मानसून में जाना ही नहीं चाहिए. Share