ओडिशा: सरकारी अफसर को पीटने के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत देश By Nayan Datt On Jul 4, 2025 ओडिशा के भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर की पिटाई का मामला पिछले दिनों सामने आया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. उस दौरान आयुक्त ने आरोप लगाया था कि बीजेपी जगन्नाथ प्रधान के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में अब बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने गुरुवार शाम पुलिस के सामने सरेंडर किया था. अब तक इस मारपीट के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रधान ने यहां डीसीपी ऑफिस में सरेंडर किया है, जिसके बाद मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को पिछले हफ्ते कथित तौर पर उनके ऑफिस से घसीट कर बाहर निकाला गया और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों… Jul 5, 2025 ‘आदिवासी महिलाएं टैक्सपेयर बन रहीं…’ केंद्रीय मंत्री जुएल… Jul 5, 2025 प्रधान के वकील ने बताया कि गुरुवार देर रात निचली अदालत की तरफ से उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ओएएस अधिकारी संघ ने वापस लिया अपना आंदोलन इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि प्रधान सहित अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, प्रधान की गिरफ्तारी के बाद आंदोलनरत ओएएस अधिकारी संघ ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. इसकी अध्यक्ष ज्योति मिश्रा ने बताया, साहू पर हमले के बाद राज्य भर के ओएएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर हैं. मैं यहां सहयोग करने आया- प्रधान गिरफ्तारी को लेकर प्रधान ने कहा कि मैं यहां जांच में सहयोग करने के लिए आया हूं. अगर मेरी गिरफ्तारी से मामला हल हो जाता है तो मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. नवीन पटनायक ने घटना पर किए थे सवाल खड़े इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था. कांग्रेस समेत ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर अधिकारी से मारपीट का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- मैं यह वीडियो देखकर हैरान हूं. सीनियर अधिकारी को उनके कार्यालय से घसीटकर बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा गया. यह हमला एक बीजेपी पार्षद की मौजूदगी में हुआ. Share