मैं ही हूं मुख्यमंत्री का चेहरा, सरकार बनी तो बिहार को स्कॉटलैंड बना दूंगा: तेजस्वी यादव बिहार By Nayan Datt On Jun 30, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही हैं. इसे लेकर इंडिया गठबंधन में सहमति बन गई है.बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है. हमारी सरकार बनी तो हम राज्य को स्कॉटलैंड बना देंगे. भाजपा के नेता सब चिंटू हैं. ये लोग नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की बात करते हैं. बिहार में जाति धर्म की राजनीति नहीं होने देंगे. यह भी पढ़ें बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और… Jul 13, 2025 पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों… Jul 13, 2025 तेजस्वी यादव ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी अपनी दम पर नेता नहीं बने हैं. तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेजप्रताप यादव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जो किया, वो मुझे पसंद नहीं है. सीएम फेस को लेकर तेजस्वी यादव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी बयान दे चुके हैं. बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा था, अगर विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री आरजेडी से होगा. इसमें कोई भ्रम नहीं है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. जिसके पास ज्यादा विधायक होंगे, उसी की पार्टी से मुख्यमंत्री बनेगा. आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके पास अधिक विधायक होंगे, इसलिए मुख्यमंत्री भी उनका ही होगा. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा अभी से हाई हो चुका है. तमाम मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. आज सीएम फेस का ऐलान करने से पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में एनडीए सत्ता से बाहर होने वाला है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सरकार बनने पर वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. लालू प्रसाद यादव ने ये साफ कर दिया है बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ये साफ कर दिया है कि आरजेडी इस कानून का विरोध करेगी. इस कानून के खिलाफ हमने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. बिहार के मुस्लिम भाइयों से कहूंगा कि वो याद रखें कि एनडीए सरकार जाने वाली है. नवंबर में बिहार में नई सरकार बनेगी, जो कि गरीबों की समर्थक होगी और वक्फ कानून को कूड़ेदान में डाल देगी. Share