आगरा एयरपोर्ट को बम की धमकी, ताजमहल के पास चली गोली; ताजनगरी को सुलगाने की साजिश! उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jun 30, 2025 उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार की सुबह ताजमहल के पास फायरिंग की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एक दिन पहले ही आगरा के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी. इस बीच हुई फायरिंग ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फायरिंग की घटना आगरा के अमरूद टीला पुलिस बैरिकेडिंग पर हुई. इस घटना के बाद से पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. यह भी पढ़ें होटल के बंद कमरे में कर रही थी रोमांस, तभी बच्चों के साथ आ… Jul 12, 2025 लखनऊ: 15 करोड़ का कर्ज, बेटी को डायबिटीज और रिटायर्ड दारोगा… Jul 12, 2025 चश्मदीद ने बताया कि दो युवक बाइक पर आए. वो ताजमहल की अमरूद टीला स्थित पश्चिमी पार्किंग के पास पहुंचे. बैरियर के नजदीक जाकर उन्होंने फायरिंग की. फायरिंग कर रहे युवकों की बाइक मथुरा नंबर की थी. गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई. दोनों युवक ताज महल के 500 मीटर के दायरे में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. ये वो इलाका है जहां किसी भी प्रकार के वाहन की अनुमति नहीं है. आरोपीयों की तलाश जारी घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में लगी हैं. इसी आधार पर उनकी गिरफ्तारी की तैयारी है. रविवार को आगरा के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. इसके बाद ताजमहल के पास फायरिंग होना चिंता का विषय है. ईमेल के जरिए मिली धमकी धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों ओर खतरनाक विस्फोटकों से भरे बैग रखे गए हैं. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अगले दिन ताज महल के पास हुई फायरिग से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ताजमहल जैसे संवेदनशील स्थल के पास इस तरह कि घटना ने आगरा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने बताया कि हवाई फायरिंग के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. इस नई घटना ने सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बढ़ा दी है. Share