पंजाब में फिर चली अंधाधुंध गोलियां, थाने के पास ही लड़कों ने… पंजाब By Nayan Datt On Jun 30, 2025 फरीदकोट: देर रात फरीदकोट के थाना सदर के पास गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कार क्रॉसिंग करने को लेकर युवकों में झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवकों के बीच गोलियां चल गईं। इस मामले में फरीदकोट पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है पर अभी तक दोनों ओर से कोई भी शिकायत सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें सरकारी बस में महिला ने मचाया शोर, फिर हुई बेहोश, जानें… Jul 12, 2025 Canada में सुरक्षित नहीं पंजाबी कलाकार! पहले गिप्पी फिर AP… Jul 12, 2025 इस संबंध में बात करते हुए डी.एस.पी. जगतार सिंह ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे मोहल्ला मयखाना निवासी एक युवक खाना खाकर आ रहा था, तभी उसका दूसरे कार चालक से कार क्रॉसिंग को लेकर विवाद हो गया और उसने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उनकी ओर से कार्रवाई की जा रही है। Share