शेयर बाजार बढ़त, सेंसेक्स में 400 से अधिक अंकों की उछाल व्यापार By Nayan Datt On Feb 16, 2022 इस साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 325.72 अंकों की बढ़त के साथ 56731 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत 16,933.25 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 498.74 अंकों की बढ़त के साथ 56,904.58 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी 136.20 (0.81%) अंकों की तेजी के साथ 16,979.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। यह भी पढ़ें इस मामले में रूस और चीन से पीछे है अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और… Aug 31, 2025 ट्रंप टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव! ग्रोथ में… Aug 29, 2025 सेंसेक्स के 30 शेयरों में से तीन गिरावट में, जबकि 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बढ़त वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, विप्रो, एयरटेल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो और एचसीएल टेक शामिल हैं। इसी तरह से बजाज फाइनेंस, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी में भी एक-एक फीसदी की तेजी आई है। इसके विपरीत आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही हैं। Share