घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं नेचुरल फेस सीरम, त्वचा रहेगी चमकदार लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Jun 26, 2025 मानसून में नमी और ऑयल की वजह से मुंहासे, पिंपल्स जैसी समस्या होने लगती है जिसकी वजह से स्किन खराब लगने लगती है. मौसम के हिसाब से अपने स्किन केयर रूटीन में बदलाव करना बेस्ट रहता है. वैसे सवाल बना रहता है कि मानसून में स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए या नहीं. क्योंकि इसका क्रीमी टेक्सचर स्किन में स्मूदनिंग को और बढ़ा देता है. वैसे इसकी जगह फेस सीरम का यूज भी बेस्ट रिजल्ट दे सकता है. यह भी पढ़ें रकुल प्रीत सिंह का ब्यूटी सीक्रेट, खुद बताया सुबह करती हैं… Jul 14, 2025 ब्रेन, हार्ट और लंग्स… दौड़ते वक्त हमारे ऑर्गन पर क्या असर… Jul 13, 2025 बीते सालों में लोगों ने फेस सीरम को अपने रूटीन का हिस्सा बनाया है. मार्केट में फेस सीरम के कई ऑप्शन मौजूद हैं क्योंकि ये स्किन को हाइड्रेट करता है और नेचुरली ग्लोइंग बनाता है. लेकिन सवाल है कि कहीं खरीदे हुए सीरम में केमिकल तो नहीं होता है.अगर आप मार्केट से फेस सीरम खरीदते हैं तो इसमें विटामिन सी, हाइड्रॉलिक एसिड वाले फेस सीरम मिलते हैं. वैसे आप घर पर भी इसे तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि घर पर आप कैसे फेस सीरम तैयार कर सकते हैं. फेस सीरम क्या होता है? फेस सीरम लिक्किड फॉर्म में होता है जो आमतौर पर तेल या पानी के बेस से बना होता है. ये हल्का तेजी से स्किन में अब्जॉर्ब होने वाला स्किनकेयर प्रोडक्ट है, जो स्किन प्रॉबल्म्स को कम करने में हेल्प करता है और स्किन से काले धब्बे, मुंहासे और फाइन लाइन्स को कम करने में हेल्प करता है. इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और ग्लोइंग भी दिखती है. फेस सीरम लगाना क्यों है जरूरी? फेस सीरम बाकि स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तरह ही स्किन के लिए जरूरी होता है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करने और त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन की समस्या से राहत दिलाने में हेल्प करता है. इसमें विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स, हयालूरोनिक एसिड पर्याप्त मात्रा में होता है. घर पर कैसे बनाएं फेस सीरम अगर आप मार्केट के केमिकल बेस्ड फेस सीरम को नहीं लगाना चाहते हैं या वो आपकी स्किन पर सूट नहीं करते हैं तो इसकी जगह आप घर पर भी फेस सीरम तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल, गुलाब जल और विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी. इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल और गुलाब जल को मिलाएं. इसके बाद इसमें आप ग्लीसरीन को भी मिक्स कर सकते हैं. इसे आप किस साफ बॉटल में स्टोर कर लें. दिन में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस सीरम लगाने के फायदे फेस सीरम लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल रिमूव होता है. इसे लगाने से दाग धब्बे और फाइन लाइन्स कम होती है. एजिंग साइन्स भी नहीं दिखते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है. जो स्किन एलर्जी से राहत दिलाने में मदद करता है. Share