ट्रेन के टॉयलेट से चोरी हुई ऐसी चीज, यात्री ने मंत्रालय तक पहुंचा दी अपनी शिकायत बिहार By Nayan Datt On Jun 26, 2025 ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की वजह से रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है, लेकन समर स्पेशल ट्रेनों में जो कोच हैं उनकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ने की खबरें आ रही हैं. समर स्पेशल ट्रेनों की बोगियों में बने शौचालय के नल तक चुरा लिए जा रहे हैं. रेल प्रशासन को इस बात से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा है, इसलिए वो मामले का संज्ञान भी नहीं ले रहा है. यह भी पढ़ें बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और… Jul 13, 2025 पटना में फिर ठांय-ठांय, BJP नेता की गोली मारकर हत्या; शूटरों… Jul 13, 2025 हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन की बोगी के शोचालय से नल चुराने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बताया जाा रहा है कि गांंड़ी संख्या 07315 हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही थी. हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही ये समर स्पेशल ट्रेन आठ घंटे की देरी से चल रही थी. ट्रेन बुधवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे पहुंची. ट्रेन के शौचालयों के सारे नल खोल ले गए ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर स्टेशन पर रुकी. इसी दौरान कोई ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी एक तरफ से दोनों शौचालयों के सारे नल खोलकर ले गया. नल खोलने के चलते बोगी में तेजी से पानी भरने लगा. जो यात्री समर स्पेशल ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी में सफर कर रहे थे, वो तेज पानी बहता देख हकबका गए और उल्टे पांव वापस चले गए. शुरू की गई मामले की जांच इसके बाद ट्रेन की एस-2 स्लीपर बोगी में सफर कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शौचालयों से बहते हुए पानी का वीडियो डाला. साथ ही रेल मदद से इस बात की शिकायत की. इस बात की जानकारी रेलवे के सुरक्षा बलों को भी दी गई. फिर इस पूरे मामले की जांंच शुरू की गई है. हालांकि ट्रेन में चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी ट्रेनों से नल, मिरर, साबुन केस चोरी हुए हैं. Share