गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है… BJP पर अरविंद केजरीवाल ने फिर साधा निशाना

पंजाब और गुजरात उपचुनाव में मिली सफलता पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जीत का जश्न मनाया. समारोह के मुख्य अतिथि और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस जीत के लिए गुजरात-पंजाब की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पंजाब और गुजरात उपचुनाव में जीत के संदेश साफ हैं कि पंजाब में हमारे प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है और गुजरात में बदलाव की बयार चल रही है. गुजरात की जनता ने बदलाव की राजनीति को अपना लिया है.

उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ़ चुनाव की नहीं, भरोसे और उम्मीद की भी है. अरविंद केजरीवाल ने जीत दर्ज करने वाले लुधियाना पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा और विसावदर के नव निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया को बधाई दी. और कहा कि हमें उम्मीद है कि संजीव अरोड़ा अपनी विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पंजाब को तरक्की में और आगे बढ़ाएंगे. वहीं गोपाल इटालिया विधानसभा में जाकर भाजपा की नाक में दम करेंगे.

अच्छे लोग राजनीति में आने चाहिए- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक जमाने में कहा जाता था कि अच्छे लोग राजनीति में नहीं आने चाहिए, क्योंकि राजनीति उनके लिए नहीं है. लेकिन आप ने इस धारणा को तोड़ा है. मैं मानता हूं कि अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए, लेकिन मेहनत भी करनी चाहिए ताकि जनता उनका साथ दे. संजीव अरोड़ा और गोपाल इटालिया ने मेहनत की और जनता ने इन्हें भारी समर्थन दिया, जो अद्भुत है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जीत का मार्जिन अद्भुत है. पंजाब में दो साल बाद चुनाव हैं. तीन साल से हमारी सरकार चल रही है. अक्सर कहा जाता है कि तीन साल सरकार चलाने के बाद सत्ता विरोधी लहर आ जाती है. लेकिन संजीव अरोड़ा जिस मार्जिन से जीते, उससे लगता है कि सत्ता विरोधी लहर तो छोड़ो, सत्ता समर्थक लहर है.

पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध जारी रहेगा-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ जो युद्ध छेड़ा गया है, वह भी एक बड़ी बात है. गांव-गांव से, छोटे-छोटे परिवारों से हमें जो आशीर्वाद मिल रहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसी तरह गुजरात में भी आप की जीत का मार्जिन पिछली बार के मुकाबले दोगुना-तिगुना है. पिछली बार आप बहुत कम मार्जिन से जीती थी, लेकिन इस बार पिछली बार से तीन गुना ज्यादा बड़े अंतर से जीती. यह दिखाता है कि गुजरात की जनता भाजपा के 30 साल के शासन से त्रस्त हो चुकी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की यह जीत 2027 के चुनावों का एक संकेत है. यह दिखाता है कि गुजरात की जनता भाजपा से त्रस्त है और अब उनके पास आप के रूप में एक अच्छा विकल्प है. कांग्रेस कोई विकल्प नहीं थी. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं, जिनमें से 5 विधायक भाजपा में चले गए.

पैसे और सिस्टम के सामने यह जीत बड़ी है- मान

इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब सारी पार्टियां, सारा पैसा और सारा सिस्टम एकजुट हो जाए, तब जीत हासिल करना बहुत बड़ी बात है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने जीत कर दिखाया. “आप” के लोग आम घरों से हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि हम लोकसभा, राज्यसभा, मंत्री या मुख्यमंत्री जैसे पदों तक पहुंचेंगे. चंडीगढ़ के सेक्टर 2 या 4 में रहने वाले लोग आम लोगों को अपने पास नहीं फटकने देते, लेकिन आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को इन ऊंचे स्थानों तक पहुंचाया.

भगवंत मान ने कहा कि कपूरथला हाउस, कपूरथला के राजा का महल था. उन्होंने फरीदकोट हाउस, पटियाला हाउस और नाबा हाउस का भी जिक्र किया, जो राजाओं के महल थे. उन्होंने कहा, आज हम यहां जनता, संविधान और अच्छी सोच की वजह से हैं. हमारी टीम एक परिवार की तरह काम करती है और अरविंद केजरीवाल को परिवार का मुखिया है.

गुजरात का जनादेश साफ है- इटालिया

उधर, नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मैंने यह चुनाव सकारात्मकता और विकास के लिए लड़ा. मैं चाहता हूं कि लुधियाना में वास्तव में बदलाव आए. तीन साल में काफी अच्छे बदलाव आए हैं. आगे भी सिर्फ लुधियाना नहीं, पूरे पंजाब में बदलाव जारी रहेगा. वहीं, विसावदार से नव निर्वाचित विधायक गोपाल इटालिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश को एक नई सोच और नया विचार देने का काम किया है. हम सबकी कॉमन सोच हमारी बुनियादी जरूरतें हैं.

उन्होेंने कहा कि देश की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ कि अरविंद केजरीवाल की सोच ने ऐसी राजनीति पैदा की, जहां न पैसे से सरकार बनती और न सरकार से पैसा बनता, बल्कि जनता सरकार बनाती है और सरकार जनता का काम करती है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी की अगुआई में बदलाव चाहती है. गुजरात का जनादेश साफ है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य     |     स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मास्टर     |     भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, माता-पिता क्या बोले?     |     पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा     |     कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई     |     मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज     |     आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA     |     केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला     |     बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और निवास प्रमाण पत्र     |     बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें