‘ए बेटा रुक जा, ऐसा न कर…’ Video कॉल पर मां के सामने ही बेटे ने लगा ली फांसी, सुसाइड से सदमे में परिवार राजस्थान By Nayan Datt On Jun 21, 2025 ‘ए बेटा रुक जा, रुक जा बेटा, पापा दो दिन में मुंबई आएंगे, मत कर बेटा…’ एक मां अपने बच्चे से वीडियो कॉल पर गिड़गिड़ा रही थी. रो रही थी. उससे मिन्नतें कर रही थी कि वो अपनी जान न दे…लेकिन बेटा अपनी मां की एक नहीं सुनता है और कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे देता है. इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स… Jul 11, 2025 बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक;… Jul 10, 2025 राजस्थान के जोधपुर में बलदेव नगर है. यहीं का निवासी मृतक मुजाहिद था. हालांकि, मुजाहिद वर्तमान में मुंबई में रहता था. इसी बीच, उसने अपनी मां को वीडियो कॉल किया और उसके सामने ही पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी. वीडियो कॉल पर ही मां बेटे को समझा रही थी हालांकि, मुजाहिद को मां वीडिय़ो कॉल पर ही लगातार समझा रही थी. लेकिन उसने सारी बातों को अनसुना कर दिया. बेटे की मौत से मां सदमे में चली गई है. घरवालों के आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि मुजाहिद इस तरीके की हरकत कर सकता है. मुजाहिद हंसमुख लड़का था घरवालों के मुताबिक, मुजाहिद बेहद समझदार लड़का था. वह जब भी मिलता था, तो हंस कर ही बात करता था. बड़ों का सम्मान करता था. उसका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. हालांकि, स्थानीय लोगों की मानें तो मुजाहिद हाल के दिनों में आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा था. वह इस समस्या से लगातार उबरने की कोशिशें कर रहा था. इसी वजह से वह डिप्रेशन में भी था. मोहल्ले में पसरा सन्नाटा मुजाहिद की मौत के बाद घरवालों ने चुप्पी साध ली है. वह अब इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. घरवाले उसके शव को लेने के लिए मुंबई गए हैं. बताया जा रहा है कि उसके शव का अंतिम संस्कार जोधपुर में ही किया जाएगा. इस घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. Share