ईरान के वो 4 हथियार जिनसे दहशत में इजराइल, पश्चिमी देशों को भी खुद किया अलर्ट विदेश By Nayan Datt On Jun 21, 2025 ईरान और इजराइल के बीच छिड़ी जंग अब और तेज हो चली है. जून 13, 2025 से जारी इस लड़ाई में दोनों देश एक-दूसरे को जवाबी हमलों से घेरने में जुटे हैं. इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने एक वीडियो जारी कर दुनिया को आगाह किया है. वीडियो में बताया गया है कि आखिर क्यों ईरान को लेकर न सिर्फ इजराइल बल्कि पश्चिमी देश भी सतर्क हैं. यह भी पढ़ें पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा पुलिस थाने पर एक महीने में… Jul 13, 2025 नेपाल के रास्ते भारत को दहलाने की तैयारी, जैश-लश्कर के प्लान… Jul 12, 2025 इजराइल ने दावा किया है कि ईरान सिर्फ इजराइल को नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमी जगत को मिटाने की तैयारी में है. और इसके लिए उसके पास वो चार हथियार हैं, जो किसी भी देश को घुटनों पर लाने की ताकत रखते हैं. इजराइल के मुताबिक लॉस एंजेलिस से न्यूयॉर्क तक उड़ान भरने में 5.5 घंटे लगते हैं. ईरान से इजरायल तक बैलिस्टिक मिसाइल को उड़ान भरने में 10 मिनट लगते हैं. 1. बैलिस्टिक मिसाइलें: मिनटों में तबाही वीडियो के मुताबिक, ईरान के पास ऐसी बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जो सतह से सतह पर मार करती हैं और इनकी रेंज 2000 किलोमीटर से भी ज़्यादा है. इनमें कई सौ किलो तक का विस्फोटक भरा जा सकता है. और सबसे खतरनाक बात इन्हें पिन पॉइंट टारगेट पर भी दागा जा सकता है. इजराइल का कहना है कि जून में जब से ईरान ने हमले शुरू किए हैं, इन मिसाइलों से कई आम नागरिकों की जान गई और दर्जनों रिहायशी इलाकों को तबाह कर दिया गया. 2. आत्मघाती ड्रोन: बिना आवाज के मौत ईरान की दूसरी बड़ी ताकत है UAV यानी ड्रोन. ये ड्रोन आत्मघाती मिशन पर भेजे जाते हैं. यानी खुद उड़कर टकराते हैं और धमाका करते हैं. इजराइल का आरोप है कि ईरान लगातार ऐसे ड्रोन उनके नागरिक इलाकों की ओर भेज रहा है, ताकि बेकसूर लोगों को निशाना बनाया जा सके. ये ड्रोन सस्ते हैं, लेकिन असर उनका बहुत खतरनाक होता है क्योंकि इन्हें आसानी से बड़े पैमाने पर तैयार किया जा सकता है. 3. क्रूज मिसाइलें: रडार को चकमा, निशाना अचूक तीसरे नंबर पर हैं क्रूज मिसाइलें, जो तकनीक के मामले में बेहद एडवांस्ड मानी जाती हैं. ये मिसाइलें रडार को चकमा देकर उड़ती हैं और तय टारगेट पर एकदम सटीक हमला करती हैं. इनका मकसद होता है दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा देना और सीधे अंदर घुसकर मार करना. इजराइल का दावा है कि ईरान इन मिसाइलों से उनके सेंसिटिव ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में है. 4. न्यूक्लियर बम: दुनिया के लिए खतरे की घंटी इजराइल की तरफ से जारी वीडियो में सबसे बड़ा खतरा बताया गया है ईरान का न्यूक्लियर प्रोग्राम. इजराइल के मुताबिक, ईरान के पास इतना एनरिच्ड यूरेनियम है कि वह 15 न्यूक्लियर बम बना सकता है. और ये सिर्फ इजराइल नहीं, पूरी दुनिया के लिए विनाश का संकेत है. इसी खतरे को देखते हुए इजराइल ने कहा है कि वे ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को खत्म करने की कार्रवाई कर रहे हैं, ताकि न सिर्फ उनका बल्कि पूरी दुनिया का भविष्य सुरक्षित रह सके. Share