4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव, पंजाब-बंगाल-केरल-गुजरात में हो रही वोटिंग देश By Nayan Datt On Jun 19, 2025 देश के 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. गुजरात की 2 सीट, केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब की एक-एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. यह इसीलिए भी काफी अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहले चुनाव है. इनमें सामने आएगा कि जनता किसकी तरफ जाती है. यह भी पढ़ें जेलों में बढ़ता कट्टरपंथ बनी चुनौती, सरकार ने सभी राज्यों को… Jul 14, 2025 पहलगाम में हमला सुरक्षा चूक थी…LG मनोज सिन्हा बोले- मैं… Jul 14, 2025 सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी. चुनाव के नतीजे 23 जून को सामने आएंगे. किन 5 सीटों पर उपचुनाव गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग होनी है. यहां की कडी और विसावदर सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं. कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं, विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है. केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं. वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. केरल की नीलांबुर सीट केरल के चुनाव में कांग्रेस को काफी ज्यादा उम्मीद है. यह सीट वायनाड लोकसभा क्षेत्र के अंदर आती है. वहीं, प्रियंका गांधी की जीत के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस को जीत की उम्मीद है. हालांकि, पार्टी ने पहले ही इस बात को कह दिया है कि नीलांबुर के उपचुनाव 2026 के विधानसभा चुनाव का सेमी-फाइनल है. कांग्रेस ने इस सीट पर इस बार पूर्व विधायक आर्यदान मोहम्मद के बेटे आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जबकि एलडीएफ ने एम. स्वराज को अपना उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल के कालीगंज में उपचुनाव पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद कालीगंज में उपचुनाव हो रहा है. सत्तारूढ़ टीएमसी ने महिला और अल्पसंख्यक मतदाताओं दोनों को एकजुट करने के मकसद से उनकी बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जमीनी स्तर के पार्टी पदाधिकारी आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है. तीनों पार्टियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. गुजरात- काडी-विसावदर सीट गुजरात में काडी और विसावदर में उपचुनाव हो रहे हैं. कडी में बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद सीट खाली हो गई थी. बीजेपी ने इस सीट पर राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है. विसावदर में मौजूदा विधायक भयानी भूपेन्द्रभाई ने आप से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने अब किरीट पटेल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है. आप ने पार्टी के प्रमुख नेता गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है. लड़ाई त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. पंजाब की लुधियाना सीट पंजाब की लुधियाना (पश्चिम) सीट पर भी उपचुनाव हो रहे हैं. यह सीट आम आदमी पार्टी और खासकर अरविंद केजरीवाल के लिए काफी अहम है. इस सीट को केजरीवाल के संसद जाने का रास्ता माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने शहरी सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. अरोड़ा का मुकाबला कांग्रेस से भारत भूषण आशु, बीजेपी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल से पारुपकर सिंह घुम्मन मैदान में उतरे हैं. Share