ईरान और इजराइल के बीच बढ़ता तनाव, कश्मीर में क्यों हाई अलर्ट? हिमाचल प्रदेश By Nayan Datt On Jun 13, 2025 इजराइल और ईरान के बीच की स्थिति पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण है. इसी बीच इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला कर दिया. हमले के बाद से ईरान के कई इलाकों में सायरन बज गए और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. वहीं दूसरी तरफ इजराइल में तुरंत इमरजेंसी घोषित कर दी गई. दोनों देशों ने अपने-अपने एयर स्पेस बंद कर दिए. यह भी पढ़ें मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई… Jul 5, 2025 जम्मू कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के काफिले में चार बसों की टक्कर,… Jul 5, 2025 ईरान और इजराइल हमले के कारण जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह हाई अलर्ट कश्मीर के शिया आबादी वाले इलाके में जारी किया गया है. कश्मीर में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था ईरान और इजराइल युद्ध के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सरकार ने कश्मीर के उन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है, जहां शिया समुदाय की आबादी अधिक है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि शुक्रवार यानी जुम्मे की नमाज वाले दिन शिया आबादी वाले इलाकों में विरोध प्रदर्शन हो सकता है. क्योंकि इस तनाव के बीच शिया समुदाय में भावात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न हो सकती है और हिंसा भड़क सकती है. पहलगाम हमले के बाद से है तनाव की स्थिति दरअसल, 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला किया था. इस घातक हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसमें देशी और विदेशी दोनों नागरिक शामिल थे. इस आतंकवादी हमले के बाद सरकार एक्शन में आई और पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से कई आतंकवादी ठिकाने तबाह किए. इसके साथ ही पहलगाम हमले में आतंकवादियों का साथ देने वालों को भी ढूंढ निकाला. इस हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है और तनाव की स्थिति बनी हुई है. भारत ने वापस बुलाई कई उड़ानें इजराइल की तरफ से किए गए हमले के बाद ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कुछ विमानों को वापस बुला लिया है. हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट में कोई खास असर नहीं हुआ है. इजराइल और ईरान के बीच हो रहे हमले के कारण केवल कुछ फ्लाइट को ही रद्द किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको अपनी फ्लाइट के बारे में कुछ जानना है, तो संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. सोशल मीडिया या किसी अन्य की तरफ से दी गई जानकारी पर भरोसा न करें. Share