जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप में टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत पांच की मौत, 6 बाराती जख्मी राजस्थान By Nayan Datt On Jun 11, 2025 राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. ये भीषण सड़क हादसा राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ है. यहां ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में जीप पर सवार दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में आधा दर्दन से ज्यादा बाराती घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शादी समारोह से एक परिवार के लोग वापस लौट रहे थे. यह भी पढ़ें कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स… Jul 11, 2025 बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक;… Jul 10, 2025 परिवार के लोग दुल्हन को विदा करने के बाद मनोहरपुर जा रहे थे. जीप में दूल्हा-दुल्हन और परिवार के कई सदस्य सवार थे. हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के जमवारामगढ़ के निकट दौसा मनोहरपुर हाइवे पर हुआ. जानकारी के अनुसार, हाईवे पर जीप और ट्रक की टक्कर आमने-सामने हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मची अफरा-तफरी जीप में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के ग्रामीण हादसे वाली जगह पर पहुंच गए और बचाव का काम शुरू किया. साथ ही रायसर थाना पुलिस को हादसे के बारे में सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस तुरंत हादसे वाली जगह पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हादसे में घायल लोगों को बाहर निकाला. घायलों में भी कई की हालत नाजुक इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के बाद पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में भी कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं मृतक लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए गए हैं. पुलिस कर रही जांच हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया. हालांकि अब ट्रैफिक जाम खुल गया है और मार्ग सुचारु हो गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि ये हादसा आखिर किन कारणों से हुआ. पुलिस मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने की भी कोशिश कर रही है. Share