पटना में दो युवक को गोलियों से भूना, सड़क किनारे शव देख पूरे गांव में मचा कोहराम बिहार By Nayan Datt On Jun 10, 2025 बिहार की राजधानी पटना में आए दिन गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल जाती है. हत्या और फिरौती की लगातार हो रही घटनाओं को देखकर लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधी खुली चुनौती देते दिख रहे हैं. 24 घंटे के अंदर राजधानी में अपराधियों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना इलाके का है. यहां मंझौली सिंघाड़ा मार्ग में अज्ञात अपराधियों ने दो बाइक सवार युवक को गोलियों से भून डाला इस गोलीबारी में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद घटना की सूचना पटना FSL टीम को दी गई है. हालांकि अभी तक मृतक दोनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है. यह भी पढ़ें क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की… Jul 5, 2025 किसी कीमत पर छोड़ा न जाए… पटना में बिजनेसमैन की हत्या पर… Jul 5, 2025 मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के लोग टहलने के लिए निकले थे. तभी देखा कि सड़क किनारे एक काली-लाल अपाचे बाइक है और उसे कुछ दूरी पर दो युवक का शव पड़ा हुआ है. शव खून से लथपथ था. लोगों ने जैसे ही शवों को देखा, बात बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद गांव के लोगों ने इसकी जानकारी सबसे पहले डायल 112 को दिया. सूचना के बाद बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, दोनों मृतक युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. जांच में घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे भी बरामद किए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों युवक की हत्या देर रात्रि गोली मारकर की गई है. घटना को लेकर बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि बिक्रम के मझौली सिंघाड़ा मार्ग में गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी कि सड़क किनारे दो युवक का शव है. युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर एक बाइक भी मिली है. पुलिस को घटनास्थल से 9 से 10 की संख्या में गोली के खोखे बरामद किए गए हैं. Share