लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 1 की मौत, महिला और बच्चा की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने 3 लोगों को रौंद दिया. बेकाबू कार कैफे के काउंटर को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से टकराकर रुकी. कार एक महिला चला रही थी. घायलों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां इलाज के दौरान एक KGMU के संविदा कर्मी की मौत हो गई. बच्चे और महिला की स्थिति गंभीर बनी है.

घटना में बाइक, साइकिल, स्कूटी, कैफे का काउंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार को शिया पीजी कॉलेज के सामने हुई. पुलिस ने कार चला रही महिला को हिरासत में ले लिया. कार पंकज कुमार गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड है. पूरा मामला मदेयगंज इलाके का है.

KGMU के संविदा कर्मी की मौत

घटना में घायल रवींद्र पांडेय (45) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह लखनऊ के खदरा में ज्वाला देवी मंदिर के पास रहते थे. रविंद्र KGMU में संविदाकर्मी थे, उनके भाई सुनील पांडेय ने बताया कि रविंद्र निजी काम से घर से बाजार गए थे. साइकिल से घर लौटते समय कार ने उन्हें रौंद दिया. परिवार में रविंद्र की पत्नी सरोज, बेटा कृष्णा और बेटी अन्या पांडेय है.

सड़क के किनारे खड़ा था बच्चा

हादसे में घायल 10 साल के बच्चे की पहचान बांसमंडी भानूटोला, सीतापुर रोड लखनऊ निवासी दक्ष सोनकर के रूप में हुई है. उसके चेहरे, सिर और अन्य जगहों पर चोट आई है. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी है. वह किसी काम से शिया पीजी कॉलेज के पास आया था और हादसे का शिकार हो गया. वहीं, अज्ञात महिला का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह क्षेत्र में भीख मांगकर जीवनयापन करती थी.

रियल एस्टेट का काम करती है कार चला रही महिला

कार चला रही महिला का नाम तनु गुप्ता (35) है. वह लखनऊ के सआदतगंज इलाके की रहने वाली है, जो कि रियल स्टेट का काम करती है. वह डालीगंज क्रॉसिंग की ओर से आ रही थी. घटनास्थल काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. हादसे के समय वहां काफी भीड़ थी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- अलीगंज की ओर से बेकाबू कार आई और लोगों को रौंदती चली गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते महिला, बच्चे समेत 3 लोगों को रौंद कर फ्रेंड्स कैफे के काउंटर और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के सामान को टक्कर मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई.

टक्कर होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी ही देर में काफी लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने महिला कार चालक को घेर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

3-4 मिनट में हुआ पूरा हादसा

प्रत्यक्षदर्शी मुजाहिद ने बताया- मैं साइकिल से क्रॉसिंग की ओर जा रहा था. तभी मैंने दूसरी पटरी पर देखा कि एक कार बहुत तेज स्पीड से जा रही है. जब मैं शिया पीजी कॉलेज के गेट के पास पहुंचा, तो तेज आवाज सुनाई दी. साइकिल रोककर देखा, तो वही कार कई लोगों को रौंद चुकी थी. भागकर मौके पर पहुंचा. घायल को ई-रिक्शा पर रखा, लेकिन देखने से लगा कि उसकी मौत हो गई है. यह सब कुछ 3-4 मिनट के अंदर हो गया.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का भी लिया जायज़ा     |     जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरपाल सिंह चीमा     |     मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी का गठन     |     बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम, कैबिनेट मंत्री और सभी विधायक देंगे एक महीने का वेतन     |     दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा     |     देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना     |     PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा     |     जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज बंद, कई सड़कें ब्लॉक     |     रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत     |     दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू टोना कर ससुरालियों ने दी ऐसी मौत     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें