गर्मी से परेशान था पति, पत्नी से दहेज में मांगी AC… इनकार पर कर दिया कांड उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Jun 4, 2025 उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला को उसके पति ने दहेज में AC और कार न देने पर तीन तलाक दे दिया. महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके ससुराल वाले उसे शादी के कुछ दिन बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे और दहेज में AC और कार की मांग कर रहे थे और जब दहेज में ये चीजें नहीं मिली तो उन्होंने महिला को जलाकर मारने की कोशिश की. यह भी पढ़ें लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 पहले वोट का अधिकार, फिर राशन कार्ड… अखिलेश यादव ने बताई… Aug 31, 2025 ये मामला लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से सामने आया है. यहां की रहने वाली एक महिला की शादी दो साल पहले हरदोई के संडीला के रहने वाले वसी अहमद से हुई थी. लेकिन शादी के थोड़े समय बाद से वसी अहमद और उसके घर वाले महिला को प्रताड़ित करते थे. वह महिला की पिटाई करते और उसे दहेज लेकर आने के लिए कहते थे. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि उसकी 6 महीने की बच्चे की साथ भी उसके ससुराल वालों ने गलत व्यवहार किया. जलाकर मारने की कोशिश की महिला ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि 27 मई को उसके पति ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. यही नहीं उसने महिला को आग लगाकर जान से मारने की भी कोशिश की. महिला ससुराल से भागकर सीधा थाने पहुंच गई. उसने थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस महिला के साथ मौके पर पहुंची, जहां उसके पति ने उससे माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने की बात कहकर समझौता कर लिया. 28 मई को दिया तीन तलाक लेकिन पति की प्रताड़ना यहां खत्म नहीं हुई थी. उसने अगले ही दिन फिर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला ने अपने परिजनों को बुला दिया. वसी अहमद ने अपने ससुराल वालों के सामने ही अपनी पत्नी को पहले गालियां दी और फिर 28 मई को महिला को तीन तलाक दे दिया और उसे घर से भी निकाल दिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. सबूत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Share