लिफ्ट में फंसा था बेटा, बचाने दौड़े पिता को आ गया हार्ट अटैक; मौत से मचा हड़कंप मध्यप्रदेश By Nayan Datt On May 28, 2025 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां अपने बेटे को लिफ्ट में फंसे देखकर एक व्यक्ति को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें मौके पर ही हार्ट अटैक आ गया और जमीन पर गिर कर उनकी मौत हो गई. घटना भोपाल में मिसरोद जाट खेड़ी स्थित पॉस कॉलोनी निरुपम रॉयल पॉम विला का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें बिना मराठी सीखे धाम वापस नहीं लौटूंगा… भाषा विवाद के बीच… Jul 14, 2025 सावन के पहले सोमवार शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ Jul 14, 2025 जानकारी के मुताबिक इस कॉलोनी के फ्लैट नंबर 307 में रहने वाले ऋषिराज भटनागर (51) के घर में पत्नी और दो बेटे हैं. वह खुद बीमा और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. वहीं उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर हैं.बड़ा बेटा हर्षित इसी साल 12वीं पास किया है, जबकि छोटा बेटा देवांश 8 साल का है. सोमवार की रात खाना खाने के बाद ऋषिराज बिल्डिंग के पास लॉन में टहल रहे थे. यहीं पर उनका छोटा बेटा देवांश भी खेल रहा था. लिफ्ट फंंसते देख सदमे में आए पिता थोड़ी देर बाद ऋषिराज ने बेटे को घर जाने के लिए कहा. इसके बाद देवांश जैसे ही अपने फ्लैट में जाने के लिए लिफ्ट में घुसा अचानक से लाइट चली गई और वह अंदर फंस गया. उसे फंसा देखकर ऋषिराज दौड़ कर गार्डरूम में गए और जेनरेटर चलवाया. इतने में उन्हें झटका लगा और जमीन पर गिर गए. संयोग से इतने में लाइट भी आ गई और लिफ्ट का दरवाजा खुल गया. उनका बेटा तो सुरक्षित बाहर आ गया, लेकिन इतने समय में खुद ऋषिराज की मौत हो चुकी थी. जांच कर रही पुलिस आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषिराज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. संभावना जताई कि उन्हें बेटे के लिफ्ट में फंसने की वजह से सदमा लगा होगा और इसी सदमे की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया होगा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. Share