शशि थरूर की टीम रवाना, अमेरिका में पाकिस्तान को करेगी बेनकाब, खाड़ी देशों में गरजेंगे ओवैसी

ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के सीमापार से फैलाए जा रहे आतंकवाद पर भारत के पक्ष को वैश्विक स्तर पर रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दुनिया के कई देशों में भेजा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के लिए रवाना हो गया, जबकि बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल खाड़ी देश के लिए निकल गया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बैजयंत पांडा की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत में आतंकवाद को लेकर भारत का पक्ष रखेगा. यह दल पहले बहरीन जाएगा. जबकि कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में पाकिस्तान की ओर से की जा रही नापाक साजिश और आतंकवाद पर भारत के रुख के बारे में बताएगा. इन 2 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के अलावा कई अन्य प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने मिशन में लगे हुए हैं और कई देशों का दौरा भी कर रहे हैं.

टीम की रवानगी से पहले ब्रीफिंग

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल शुक्रवार को विदेश जाने वाले चार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और इस बारे में जानकारी भी दी. मुलाकात करने वालों में शशि थरूर और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के लोग शामिल थे.

इस बीच शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता संजय कुमार झा और द्रविड़ मुनेत्र कडगम (डीएमके) की नेता के. कनिमोझी की अगुवाई में 3 प्रतिनिधिमंडल पहले ही कई देशों के दौरे पर है.

थरूर की टीम इन देशों में जाएंगी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कल मुलाकात के दौरान शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले और बीजेपी नेता बैजयंत पांडा की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडलों को अलग-अलग देशों की राजधानियों को दिए जाने वाले संदेश के बारे में बताया.

तिरुवंनतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के अलावा गुयाना, कोलंबिया, पनामा और ब्राजील की यात्रा करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शांभवी चौधरी (लोक जनशक्ति पार्टी- राम विलास पासवान), जीएम हरीश बालयोगी (तेलुगू देशम पार्टी), सरफराज अहमद (झारखंड मुक्ति मोर्चा), भुवनेश्वर कलिता (बीजेपी), शशांक मणि त्रिपाठी (बीजेपी), मिलिंद देवड़ा (शिवसेना), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं.

सर्वदलीय बैठक में कई राजनयिक भी शामिल

ओडिशा से अनुभवी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM), निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा (सभी बीजेपी), सतनाम संधू (मनोनीत), पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला शामिल हैं जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया की यात्रा करेंगे.

जबकि रविशंकर प्रसाद की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल में दग्गुबत्ती पुरंदेश्वरी (बीजेपी), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव ठाकरे), समिक भट्टाचार्य (बीजेपी), गुलाम नबी खटाना (मनोनीत), अमर सिंह (कांग्रेस), पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर और पूर्व राजनयिक पंकज सरन शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल यूरोप में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली और डेनमार्क की यात्रा करेगा.

इसी तरह सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), मनीष तिवारी (कांग्रेस), विक्रमजीत साहनी (आम आदमी पार्टी), अनुराग ठाकुर (बीजेपी), लावु श्रीकृष्ण देवरायलू (टीडीपी), पूर्व मंत्री मुरलीधरन और आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं और यह दल मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों की यात्रा करेगा.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य     |     स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मास्टर     |     भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, माता-पिता क्या बोले?     |     पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा     |     कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई     |     मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज     |     आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA     |     केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला     |     बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और निवास प्रमाण पत्र     |     बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें