दिल्ली-एनसीआर बुधवार दोपहर गर्मी और उमस में झुलसा. शाम को मौसम ने अंगड़ाई ली तो राहत मिली. हालांकि, ये राहत आफत भी लेकर आई. दिल्ली-एनसीआर में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. तूफान के कहर में दो लोगों की मौत हो गई. तूफान के बाद तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे. सड़कें तालाब बन गईं. आंधी और बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर का ट्रैफिक थम गया. कई इलाकों में पेड़ गिर गए. निजामुद्दीन में तूफान में गिरे खंभी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. गोकुलपुरी में एक बाइक सवार पर पेड़ गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अजहर के रूप में हुई है. वो 22 साल का था.
बदले मौसम ने सड़क यातायात ही नहीं हवाई यात्राओं पर भी असर छोड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ. येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे. इंडिगो ने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और गरज-चमक की वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं. इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 की श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट भयंकर टर्बुलेंस में फंस गया था. इस वजह से उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, सभी यात्री और स्टाफ सुरक्षित है.