राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए पीछे, यहां चेक कर पूरा रिजल्ट राजस्थान By Nayan Datt On May 22, 2025 राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. साइंस स्ट्रीम में 94.43 फीसदी और आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.70 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. काॅमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अधिक 99.07 फीसदी रहा. वहीं लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अधिक रहा. एग्जाम में शामिल स्टूडेंट्स यहां दिए गए लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यह भी पढ़ें कन्हैया लाल हत्याकांड: बेटे का दर्द कहा- फिल्म उदयपुर फाइल्स… Jul 11, 2025 बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक;… Jul 10, 2025 इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 6 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था. एग्जाम आरबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परिणाम राजस्थान स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोर्ड प्रशासक और अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घोषित किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब बोर्ड जल्द ही मैट्रिक परीक्षा के नतीजे भी जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक आरबीएसई ने 10वीं रिजल्ट की डेट नहीं जारी की है. Rajasthan Board 12th Result 2025: साइंस, आर्ट्स और काॅमर्स स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी राजस्थान बोर्ड 12वीं काॅमर्स स्ट्रीम में परीक्षा में कुल 18445 लड़के सफल हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 98.97 फीसदी रहा. वहीं 9305 लड़कियां पास हुई हैं, जिनके नतीजे 99.27 फीसदी दर्ज किए गए हैं. 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में 267737 लड़के पास हुए हैं और रिजल्ट 97.09 प्रतिशत रहा, जबकि कुल लड़कियां 297609 सफल हुई हैं और रिजल्ट 98.42% रहा. इंटर साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में166042 (98.07 प्रतिशत) लड़के पास हुए हैं और कुल 101822 (99.02%) लड़कियां सफल हुई हैं. Share