DJ बंद कराया, बग्गी से खींचा… बोले- दोबारा बैठे तो गोली मार देंगे, मथुरा में दलित दूल्हे संग बदसलूकी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए दलित दूल्हे को बग्घी से उतार दिया. दबंगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. तीन युवक 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचे थे और दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और बारात को रोक दिया. दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद चेतावनी दी कि अगर फिर से बग्घी चढ़े तो गोली मार देंगे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दलित युवती की शादी हुई.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए दलित दूल्हे को बग्घी से उतार दिया. दबंगों ने दूल्हे और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की. तीन युवक 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचे थे और दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और बारात को रोक दिया. दूल्हे को बग्घी से उतार दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की. इसके बाद चेतावनी दी कि अगर फिर से बग्घी चढ़े तो गोली मार देंगे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में दलित युवती की शादी हुई.
दलित दूल्हे को बग्घी से उतारा
सूचना पर पहुंची पुलिस और चौकी प्रभारी ने स्थित को संभाला. इसके बाद बारात को पुलिस की निगरानी में निकाला गया. और शादी की सभी रश्में पूरी की गईं. पुलिस ने कहा कि विवाद क्यों हुआ. इसकी जांच की जा रही है, जांच की बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित ने कहा कि बारात निकल रही थी, तभी कुछ युवक आए और दूल्हे को गाली देते हुए बग्घी से उतार दिया. गाली देते हुए मारपीट करने लगे, जान से मारने की धमकी भी दी है. दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा बग्घी चढ़े तो गोली मारने की बात कही.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सीओ मांट ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था, बारात को किसी ने चढ़ने से नहीं रोका. पूरे मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.