‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है’, पीएम मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी-अब सिर्फ POK पर बात होगी देश By Nayan Datt On May 22, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है. उन्होंने गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के साथ ना व्यापार होगा और ना ही बातचीत. उसको हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. यह भी पढ़ें वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित,… May 22, 2025 गैर-मुस्लिमों के वक्फ बनाने के सवाल पर क्यों सुप्रीम कोर्ट… May 22, 2025 पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को धर्म पूछकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था. 140 करोड़ देशवासियों ने संकल्प लिया था कि आतंकबाद को मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खूली छूट दी. तीनों सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान को घूटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 22 अप्रैल के हमले का जवाब 22 मिनट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले के जबाब में भारतीय सेना ने 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. सबने देखा जब सिंदूर बारुद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है. मैं देशवासियों से कहना चाहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदूस्तान का लहू बहाया था, कतरे-कतरे का हिसाब लिया है. जो अपने हथियारो पर घमंड करते थे आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं. ये न्याय का नया स्वरुप है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं पूरे भारत का रौद्र रुप है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले घर में घूसकर वार किया था और अब सीधा सीने पर प्रहार किया है. परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि परमाणु बम की धमकी नहीं चलेगी. हम आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे. पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दूनिया को दिखाया जाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत से सीधी लड़ाई कभी जीत ही नहीं सकता. जब-जब उसने लड़ाई लड़ी हमेशा मुंह की खानी पड़ी. मोदी की नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान से अब ना ट्रेड होगा और ना ही टॉक. अब सिर्फ पीओके पर बात होगी. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को चुकाना पड़ेगा. Share